ब्रिटेन में जाली मुद्रा मामले में भारतीय मूल के लोगों को जेल
लंदन। ब्रिटेन में 12 लाख जाली पाउंड मुद्रित करने और बाजार में वितरित करने के आरोप में भारतीय मूल के चार लोगों को जेल की सजा सुनाई गई है। समाचार पत्र मिरर के मुताबिक वेस्ट मिडलैंड्स के एक कस्बे वाल्सल में रहने वाले अमृत कैरा (45) और उसके भाई प्रेम कैरा (43) और उनके साले वेस्ट ब्रोमविच में रहने वाले राजीव कुमार (4०) व बर्मिंघम में हैंडस्वर्थ के रहने वाले यश माही को बर्मिंघम क्राउन कोर्ट में पांच सप्ताह तक चली सुनवाई के बाद सोमवार को दोषी ठहराया गया। दोनों भाइयों ने अपनी मुद्रण इकाई में इस्तेमाल जाली बैंक नोट छापा करते थे। दोनों को सात वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है। 1० पाउंड का नोट छापने के लिए वे विशेष कागज और स्याही का इस्तेमाल किया करते थे ताकि वे असली जैसे लगें। इस अपराध में संलिप्तता के लिए अदालत ने यश माही और राजीव कुमार को साढ़े चार वर्ष कैद की सजा सुनाई है।