अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में तैयार हो रही ‘बाल सेना’

britain child armyलंदन । ब्रिटेन की सेना में भर्ती होने वाला हर दसवां जवान वास्तव में किशोर होता है और वह बमुश्किल 16 वर्ष की उम्र का होता है। इस आशय का खुलासा ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने किया है। द इंडिपेंडेंट के मुताबिक मंत्रालय द्वारा पिछले सप्ताह जारी आंकड़े में खुलासा हुआ है कि सेना में हुई नई भर्तियों में से एक चौथाई 18 वर्ष से कम उम्र के हैं। ऐसे जवान लड़ाई में भेजे जाने के लिहाज से बेहद कम उम्र के हैं। 1991 के खाड़ी युद्ध में और 1999 के कोसोवो में 17 वर्ष के एक जवान की तैनाती पर मचे बवाल के बाद ब्रिटिश सेना ने अपने नियमों में बदलाव किया जिसके तहत लड़ाई संभावित अभियानों पर 18 वर्ष से कम उम्र के जवानों को भेजे जाने पर बंदिश लगाई गई। इसके बावजूद 17 वर्ष के कम से कम 2० जवान अफगानिस्तान और इराक में रक्षा मंत्रालय की गलतियों के कारण तैनात किए गए हैं। आलोचकों का दावा है कि आंकड़ों का अर्थ है कि ब्रिटेन भी दुनिया के 2० उन अत्यचारी देशों की कतार में शामिल है जहां बच्चे सैनिक बनाए जाते हैं। ऐसे देशों में उत्तर कोरिया और ईरान भी शामिल हैं। 2०14 के वार्षिक कार्मिक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन की सशस्त्र सेना में 17०० से अधिक किशोर हैं जिनकी उम्र मतदाता बनने की नहीं हुई है। इनमें से ज्यादातर 16 से 17 वर्ष के हैं।

Related Articles

Back to top button