ब्रिटेन में भारतवंशी महिला को मेयर चुना
लंदन : भारतीय मूल की महिला पार्षद हरभजन कौर धीर लंदन के येलिंग काउंसिल की मेयर चुनी गई हैं। वह इस पद पर चयनित होने वाली प्रथम एशियाई महिला हैं। येलिंग काउंसिल के विक्टोरिया हॉल में मंगलवार को आयोजित एक समारोह में कौर को तेज राम बाघा के बाद मेयर चुना गया। कौर ने मेयर चुने जाने के बाद कहा, येलिंग का मेयर चुना जाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है और यह काफी चुनौतीपूर्ण है। मुझे आगे के कार्यों को लेकर कोई संशय नहीं है। अगर मैं अपने घर में रंजीत का सामना कर सकती हूं, तो एवरेस्ट पर भी चढ़ सकती हूं। उनके पति रंजीत धीर येलिंग के पूर्व मेयर हैं। वह 2001-02 में इस पद पर रहे। कौर 1975 में ब्रिटेन आ गई थीं। ब्रिटेन में शुरुआती दिन उनके लिए मुश्किलों से भरे थे और खुद को स्थापित करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की, ताकि वह अपने बेटे और बेटी की अच्छे से परवरिश कर सकें। अस्सी के दशक में लेबर पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने पार्टी के अंदर और लोगों के बीच अपनी पहचान बनानी शुरू की। इसके अलावा कौर कई स्कूलों में बतौर गवर्नर भी कार्य कर चुकी हैं। इसके अलावा कौर मानसिक रूप से अशक्त बच्चों और वयस्कों के अधिकारों के लिए भी लड़ती हैं। उन्होंने स्वयंसेवी के तौर पर देश में कई समाजसुधारक काम किए हैं।