ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांग रहा भगोड़ा नीरव मोदी
नई दिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का मुख्य आरोपी और हीरा कारोबारी नीरव मोदी ब्रिटेन में राजनीतिक शरण लेना चाहता है, ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित अखबार की रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है। भारत और ब्रिटेन के अधिकारियों ने नीरव के ब्रिटेन में होने की पुष्टि की है। 13 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक के पीएनबी घोटाले का मुख्य अभियुक्त नीरव फरवरी से फरार है। भारतीय जांच एजेंसियां नीरव की तलाश कर रही हैं। नीरव मोदी ने राजनीतिक उत्पीड़न का हवाला देते हुए ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांगी है। भारतीय सरकार पर नीरव के अलावा एक अन्य कारोबारी विजय माल्या को भी वापस लाने का दबाव है जो कि लंदन में है। नीरव मोदी के भारत छोड़ने के बाद भारतीय सरकार ने उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने लुकआउट नोटिस जारी किया था। नीरव मोदी ने 2010 में ग्लोब डायमंड जूलरी हाउस की नींव रखी और इसका नाम अपने नाम पर ही रखा। पुलिस ने बीते मई माह में 25 लोगों के खिलाफ चार्ज फाइल किए थे। इनमें नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, पूर्व पीएनबी चीफ ऊषा अनंतसुब्रमण्यन, दो बैंक डायरेक्टर्स और नीरव मोदी की कंपनी के तीन लोग भी शामिल थे।