अन्तर्राष्ट्रीय
ब्रितानी एयर शो में विमान दुर्घटनाग्रस्त
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/08/plane-crash.jpg)
लंदन : इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर चल रहे एक एयर शो के दौरान पास की एक व्यस्त सड़क पर एक पुराना सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस हादसे में कुल 11 लोगों के मरने की आशंका है ।पुलिस ने आज बताया कि हॉकर हंटर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सात लोगों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है। कल ब्राइटोन के पास शोरहैम एयर शो के दौरान सेना का यह विमान यातायात के बीच गिर गया था। सबसे पहले 1950 में विकसित यह विमान कल एक करतब के दौरान विफल हो गया था ।स्थानीय ससेक्स पुलिस में दूसरे क्रमांक के अधिकारी स्टीव बैरी ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि जो भी हुआ वह एक दर्दनाक हादसा था। पुलिस ने अब तक 11 लोगों की पहचान की है जिनके मरने का अंदेशा है। पुलिस और दुर्घटना पर्यवेक्षक अभी भी दुर्घटनास्थल पर बने हुए हैं और मलबे को हटा रहे हैं।