स्पोर्ट्स

ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस : लगातार 25वीं जीत के साथ सानिया-हिंगिस की जोड़ी फाइनल में

sania-mirza-martina-hingis-win_650x488_81442165774ब्रिस्बेन: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और स्विट्जरलैंड की उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। यह उनकी जोड़ी के रूप में लगातार 25वीं जीत है।

सानिया-हिंगिस की शीर्ष वरीयता जोड़ी ने स्लोवाकिया की आंद्रिया क्लेपाक और रूस की एल्ला कुद्रयावत्सेवा को 6-3, 7-5 से हराया।

अब फाइनल में सानिया और हिंगिस का मुकाबला अनाबेला मेडिना गारिगेज और अरांत्सा पैरा सैंटोंजा की स्पेनिश जोड़ी तथा एंजेलिक केरबर और आंद्रिया पेटकोविच की जर्मन जोड़ी के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

सानिया ने कहा, ‘‘लंबे समय से हमें हार नहीं मिली, लेकिन नए सत्र की शुरुआत करना आसान नहीं होता है। विशेषकर तब जबकि आपके लिए पिछला सत्र शानदार रहा हो। हर कोई हमें हराने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम अभी एक बार में एक मैच पर ध्यान दे रहे हैं। सकारात्मक हैं और पिछले सत्र में हमने जहां समापन किया था वहीं से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।’’

Related Articles

Back to top button