‘ब्रीद’ का ट्रेलर रिलीज, एक बाप अपने बच्चे को बचाने के लिए किस हद से गुजर जाता है
‘ब्रीद’ वेब सीरीज के मुख्य कलाकार आर.माधवन, अमित साध और सपना पब्बी हैं. इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर है. इसमें एक ऐसे परिवार की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी साधारण सी जिंदगी में एक ऐसी प्रॉब्लम में फंस जाता है जिसमें निकलने के लिए वो कभी घुटन भरी जिंदगी जीता है तो कभी खूंखार हो जाता है.
आर.माधवन ने इस सीरीज में एक पिता का किरदार निभाया है. अमित साद ने बहुत ही होनहार मुंबई क्राइम ब्रांच के एक ऑफिसर का रोल प्ले किया है. इसके डायरेक्टर मंयक शर्मा हैं. प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा हैं जिन्होंने इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘एयरलिफ्ट’और ‘बेबी’को प्रोड्यूस किया था. ‘ब्रीद’ को एबनडैन्टिया एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है. जिसे गणतंत्र दिवस के दिन यानि 26 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा. इस सीरीज को 8 एपिसोड में बनाया जाएगा और इसे तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा.