ब्रेकअप से प्रेग्नेंसी तक… विवादों में रही हैं महिमा चौधरी

महिमा चौधरी मॉडलिंग से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली अभिनेत्रियों में से हैं. उनको सुभाष घई ने शाहरुख के अपोजिट परदेस में कास्ट किया था. इससे पहले वह आमिर खान के साथ एक कोला ब्रैंड के विज्ञापन को लेकर चर्चा में आई थीं. वैसे उनका असली नाम रितु चौधरी है.
ये भी पढ़ें: हॉट सनी ने कहा,सलमान खान हर बार मेरे साथ करते है…
बताया जाता है कि महिमा और सुभाष के बीच कॉन्ट्रैक्ट हुआ था कि महिमा 5 साल में सुभाष के लिए 3 फिल्में करेंगी. ऐसा न करने पर वह अपनी इनकम का 35% हिस्सा उनको देंगी. शुरुआत में एक दूसरे की खूब तारीफ करने वाले महिमा और सुभाष बाद में इसी कॉन्ट्रैक्ट को लेकर कोर्ट तक पहुंच गए थे. सुभाष ने उनको विदेश में परफॉर्म करने से रोका था तो महिमा ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़कर ताल में उनकी जगह ऐश्वर्या को लेने का अारोप फिल्म मेकर पर लगाया था.

ये भी पढ़ें: खूबसूरती में गोविंदा की भांजी भी कुछ कम नहीं….
2006 में अचानक महिमा चौधरी के शादी करने की खबर आई थी. इस जल्दबाजी की शादी की वजह महिमा की प्रेग्नेंसी बताई जाती है. उस समय उनका अफेयर आर्किटेक्ट-बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से था. वैसे उनकी बेटी अरियाना शादी के कुछ ही समय बाद हुई थी.


ये भी पढ़ें: ये है मिस इंडिया वर्ल्ड 2017, देखिये ग्लैमरस तस्वीरें…
