ज्ञान भंडार

ब्रेकअप होते ही इस एक्ट्रेस को डेट करने लगे सुशांत?

सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता लो kritiखंडे एक दूसरे को बेहद प्यार करते थे लेकिन उनकी ये कहानी परवान नहीं चढ़ सकी. प्यार में जीने मरने की कसमें खाने वाला ये कपल आज अलग रहता है. जी हां, दोनों का ब्रेकअप हो चुका है. यूं तो दोनों के बीच काफी वक्त से तकरार चल रही थी लेकिन फिर इन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया. करीब छह साल तक डेटिंग करने के बाद सुशांत ने दिसंबर 2016 में शादी करने की योजना के बारे में घोषणा की थी लेकिन तुरंत ही उनके रिश्ते में खटास की खबरें सामने आने लगी. फिर सुशांत ने खुद इस मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए, अलगाव का असली कारण बताया है वो ये है कि….

सुशांत ने कहा कि न वो शराबी थी न मैं रंगीन मिजाज. कभी कभी जो आप सोचते हैं वैसा हो नहीं पाता है. ये सभी किस्मत की बातें हैं. दुखद है कि लोग अलग हो जाते है. ‘ये वक्त की बात है’ इससे पहले अंकिता ने भी ट्विटर पर फैन्स और मीडिया से रिक्वेस्ट की थी कि ब्रेकअप के बारे में ऊल-जलूल बातें न करें. लेकिन अब मामला कुछ और ही है…kriti2

दरअसल बात ये है कि सुशांत सिंह राजपूत कृति सेनन के साथ प्रोड्यूसर से डायरेक्टर बने दिनेश विजन की फिल्म ‘राबता’ की शूटिंग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेट पर दोनों काफी नजदीक देखे जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर आईं उनकी कुछ फोटोज को देखकर भी लगाया जा रहा है कि सुशांत और कृति बॉलीवुड का नया कपल है. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि….

सुशांत और अंकिता के ब्रेकअप की वजह कृति सेनन ही है ऐसी अटकले हैं. अंकिता को पसंद नहीं था कि सुशांत किसी भी लड़की से बात करे लेकिन उन्हें इस बात अंदेशा भी था कि कहीं कहीं ना कहीं सुशांत का लड़कियों की तरफ झुकाव है. खैर गॉसिप का कोई अंत नहीं होता…

 

Related Articles

Back to top button