मैसूर राज्य के 18वीं सदी के शासक टीपू सुल्तान के नाम पर रखे गए ‘हज भवन’ का नाम बदलने की योजना पर विवाद जारी है इस बीच बीजेपी नेता के जी बोपैया ने बेंगलुरु में कहा कि उनकी पार्टी पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम पर ‘हज भवन’ का नाम रखना चाहती है.
बोपैया ने कहा, “प्रदेश अध्यक्ष बी एस येदियुरप्पा सहित हमारी पार्टी के नेता चाहते हैं कि हज भवन का नाम टीपू सुल्तान की बजाए पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी के नाम पर रखा जाना चाहिए.”
हालांकि, बोपैया को इस बात का डर है कि कर्नाटक सरकार टीपू सुल्तान के नाम पर रखे गए हज भवन का नाम बदलने पर पूरे प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ सकता है.