अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

ब्रेकिंग: पाक विदेश मंत्री की गीदड़ भभकी- भारत के ‘मंसूबों’ को सबके सामने करेंगे पर्दाफाश

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी प्रधानमंत्री इमरान खान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) के साथ विशेष बैठक के बाद प्रेसवार्ता की। कुरैशी के साथ पाकिस्तान के वित्त मंत्री असद उमर और रक्षामंत्री परवेज खट्टक भी प्रेसवार्ता में मौजूद थे।

कुरैशी ने प्रेसवार्ता की शुरुआत एनएससी के बयान के साथ की जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान भारत की आक्रामकता का अपने हिसाब से जवाब देगा। विदेश मंत्री ने घोषणा की कि संसद में इस मामले को ले जाने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, इसमें खुद कुरैशी, वित्तमंत्री और रक्षामंत्री शामिल हैं।

कुरैशी ने कहा कि स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया को घटनास्थल पर ले जाया जाएगा जिससे वह भारत की कारस्तानी देख सकें। उन्होंने कहा, ‘हेलीकॉप्टर तैयार हैं। यदि मौसम साथ देता है तो उन्हें वहां ले जाया जाएगा ताकि वह मामले का खुद निरीक्षण कर सकें और भारत के मंसूबों का पर्दाफाश कर सकें।’

Related Articles

Back to top button