स्पोर्ट्स
ब्रेट ली को IPL से मिला आकर्षक ऑफर, यह कहकर ठुकरा दिया
![ब्रेट ली को IPL से मिला आकर्षक ऑफर, यह कहकर ठुकरा दिया](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/01/29_08_2013-29breetlee.jpg)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 ने क्रिकेट फैंस के बीच बेकरारी बढ़ा रखी है। चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स की वापसी से टूर्नामेंट का उत्साह चरम पर पहुंच चुका है।![ब्रेट ली को IPL से मिला आकर्षक ऑफर, यह कहकर ठुकरा दिया](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/01/29_08_2013-29breetlee.jpg)
![ब्रेट ली को IPL से मिला आकर्षक ऑफर, यह कहकर ठुकरा दिया](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/01/29_08_2013-29breetlee.jpg)
बहरहाल, आईपीएल के 11वें एडिशन की नीलामी 27 और 28 जनवरी को बैंगलोर में होना है। इससे पहले सभी फ्रैंचाइजी अपने-अपने कोचिंग स्टाफ की तलाश पूरी करने में जुटी हैं।
रिपोर्ट्स मिली है कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली को आगामी एडिशन के लिए गेंदबाजी कोच का प्रस्ताव दिया है, लेकिन स्टार क्रिकेटर ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक 41 वर्षीय ब्रेट ली मैदान की गतिविधियों में अभी शामिल होना नहीं चाहते और वह अभी कमेंट्री में अपनी पारी बरकरार रखना चाहते हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 332 इंटरनेशनल मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया और 718 विकेट चटकाए। आईपीएल में ली ने दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स का प्रतिनिधित्व किया और फिर 2013 में गेंदबाजी मेंटर की भूमिका भी निभाई।
इसके अलावा तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2016 में ली को रूबी कांची वॉरियर्स का ब्रांड एम्बेसडर व मेंटर चुना गया। अगले एडिशन में ली ने बतौर कमेंटेटर इस लीग में हिस्सा लिया। वहीं वह कर्णाटक प्रीमियर लीग में भी कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे।
रिपोर्ट्स यह भी मिली है कि चेन्नई सुपरकिंग्स पूर्व कीवी कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को दोबारा कोच पद पर नियुक्त करने की इच्छुक है। ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज माइक हसी को सीएसके को बतौर बल्लेबाजी कोच नियुक्त करना चाहती है।