स्वास्थ्य
ब्रेन स्ट्रोक्स के लिए अत्यंत लाभदायक है संगीत
संगीत कई तरह की बिमारियों में सहायक होता है. इससे कई तरह के रोगों में रोगी को फायदा होता है. साथ ही यह तनाव को दूर करने में भी सहायक होता है. हाल ही मे हुए एक शोध में सामने आये तथ्यों के अनुसार संगीत नर्वस सिस्टम संबंधी बिमारियों में भी अत्यंत लाभदायक होता है.
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में किये गए इस शोध के अनुसार, संगीत ब्रेन स्ट्रोक्स से पीड़ित व्यक्तियों के दिमाग में आम लोगो की तुलना में काफी अलग असर दिखता है. दरअसल 80 फीसदी ब्रेन स्ट्रोक्स के मामलो में दिमागी दौरे दिमाग के टेंपरल लाब हिस्से में असर दिखता है. संगीत का असर भी इसी हिस्से में देखा जाता है.
इसी के चलते शोधकर्ताओं ने दिमाग में संगीत के प्रभाव पर अध्ययन किया था. जहाँ उन्होंने पाया की संगीत न्यूरोलाजी संबंधी परेशानियों में अत्यंत लाभदायक होता है.