ब्रैड हॉग ने तैयार की IPL बल्लेबाजों की खास लिस्ट, विराट और धोनी को नहीं मिली जगह
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/04/BradHogg1.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं। हॉग ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने छह ऐसे बल्लेबाजों का नाम लिया है, जिन्हें गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे मुश्किल रहा है। खास बात यह है कि इस लिस्ट में विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम शामिल नहीं है। हॉग की इस लिस्ट में तीन भारतीय, दो कैरेबियाई और एक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शामिल है। इसको लेकर हॉग से एक ट्विटर यूजर ने सवाल किया, जिसका उन्होंने जवाब भी दिया है।
हॉग ने जिन छह बल्लेबाजों का नाम लिया वो कुछ इस तरह हैं- कीरोन पोलार्ड, दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल, ऋषभ पंत और क्रिस गेल। हॉग की इस लिस्ट में विराट और धोनी का नाम नहीं देखकर कुछ क्रिकेट फैन्स को हैरानी भी हुई। एक क्रिकेट फैन ने ट्विटर पर लिखा, ‘इसमें विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं?’ इस पर हॉग ने जवाब में लिखा, ‘जो लिस्ट मैंने बनाई है वो रोचक है, लेकिन मैंने उन बल्लेबाजों का नाम लिया है, जिन्होंने मेरे दिमाग से खेला, जिनके खिलाफ फील्ड सेट करना मुश्किल होता था, जो मेरी अच्छी गेंदबाजी पर भी मुझे परेशानी में डाल देते थे।’
ब्रैड हॉग ने कुल 21 आईपीएल मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 7.46 के इकॉनमी रेट से रन खर्चकर 23 विकेट झटके हैं। उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मैच 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेला था।