राष्ट्रीय

ब्लू व्हेल गेम की शिकार ​नाबालिग लड़की ने फिर से की आत्महत्या की कोशिश

दुनियाभर के बच्चों के लिए मौत का गेम बन चुके ब्लू व्हेल गेम से कैसे बचा जाए इसके लिए तमाम उपाय किए जा रहें  है।
लेकिन मौत का यह खेल अभी बच्चों के लिए खतरा बना हुआ है। जोधपुर में बीते सोमवार को इस गेम का अंतिम टास्क पूरा करने के लिए एक स्कूली छात्रा ने स्कूटी सहित झील में छलांग लगा दी थी।

गनीमत रही कि उसे झील के पास से निकल रहे लोगों ने बचा लिया। लेकिन उसने मंगलवार को फिर से नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है।

जिसके बाद उसके परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

सहवाग: इन दो खिलाड़ियों को टीम में ले लिया जाये तो भारतीय टीम को हराना नामुमकिन है

ब्लू व्हेल गेम की शिकार ​नाबालिग लड़की ने फिर से की आत्महत्या की कोशिश

सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..

खतरे से बाहर है पीड़िता

जहां उसका आईसीयू में ईलाज चल रहा हैं। वहीं छात्रा के पुन: आत्महत्या के प्रयास ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी।

हालांकि ​चिकित्सकों के अनुसार छात्रा अभी खतरे से बाहर है साथ ही पीड़िता ने सभी बच्चों  से अपील की ​है कि कोई भी इस गेम को नहीं खेले।

वहीं इससे पूर्व सोमवार रा​त्रि को जब छात्रा को झील से निकाला जा रहा था तब ​चीख-चीखकर कह रही कि उसे सुसाइड करने दो वर्ना उसकी मम्मी मर जाएगी। 

 

Related Articles

Back to top button