व्यापार

ब्लैकबेरी ने भारत में अपना पहला एंड्राॅयड स्मार्टफोन ‘प्रिव’ 62,990 रुपए में भारत में लाॅन्च किया

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ blackberry-priv1-1453972092कनाडार्इ स्मार्टफोन मेकर आैर एंटरप्राइज सोल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी ब्लैकबेरी ने भारत में अपना पहला एंड्राॅयड स्मार्टफोन ‘प्रिव’ 62,990 रुपए में भारत में लाॅन्च कर दिया है।

यह स्मार्टफोन 30 जनवरी 2016 से बाजार में उपलब्ध होगा। इसे पिछले वर्ष दुनिया के दूसरे बाजारों में लाॅन्च किया गया था। दो प्रोसेसर आैर एंड्राॅयड मार्शमैलो आेएस से लैस ब्लैकबेरी प्रिव में पहले से ज्यादा सिक्योरिटी फीचर देखने को मिलेंगे।

एक बयान में ब्लैकबेरी के सीर्इआे जाॅन चेन ने बताया कि ब्लैकबेरी प्रिव को दुनिया भर में यूजर्स ने काफी पसंद किया है। उन्होंने भारत में भी इसके सफल होने की उम्मीद जताते हुए कहा कि कंपनी 2016 में दो आैर एंड्राॅयड पेश कर सकती है लेकिन यह प्रिव की सफलता पर निर्भर करेगा।

ब्लैकबेरी प्रिव के फीचर्स

Display 5.4 inch QHD

Processor Hexa core (1.8GHz dual core+ 1.44GHz quad core)Qualcomm snapdragon808 SOC

RAM 3GB

Storage 32GB expandable to 2TB

Battery 3410 mAh

Camera 18MP rear with autofocus & dual tome LED flash and 2MP front

Related Articles

Back to top button