![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/05/5444.png)
लखनऊ : मयंक पाण्डेय ने ब्लैकशील्ड लखनऊ जिला स्तरीय ओपन शतरंज टूर्नामेंट के ओपन वर्ग के पांचवें दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें राउंड में सर्वाधिक पांच अंक के साथ शीर्ष स्थान पर चलते हुए खिताब के लिए अपनी दावेदारी जता दी है। लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में डोजर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आयोजित व लखनऊ जिला चेस अकादमी द्वारा कैपिटल सेंटर में संचालित टूर्नामेंट के दूसरे दिन पांचवें दौर में जीवनधारा कान्वेंट के स्कंद त्रिपाठी, आईसी कान्वेंट के शिवांश पाण्डेय, एसआरएमसीईम के अमन अग्रवाल, यूपी सचिवालय के कुलदीप शंकर व युंग डेविड चार-चार अंक के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। फार्रूख इमामुद्ïदीन, तेजस्व सिंह, शनि कुमार सोनी, सेक्रेड हार्ट के भौमिक पाण्डेय, एक्सिलिया स्कूल के मेधांश सक्सेना व कामर्शियल टैक्स डिपार्टमेंट के पवन बाथम साढ़े तीन-साढ़े तीन अंकों के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। पांचवें दौर में मयंक पाण्डेय ने भौमिक पाण्डेय को, कुलदीप शंकर ने तनिष्क गुप्ता को, अमन अग्रवाल ने रंजन भट्ïटाचार्य को, स्कंद त्रिपाठी ने आयुष साहू को, शिवांश पाण्डेय ने राघवांशु मिश्रा को, पवन बाथम ने सुनील श्रीवास्तव को व शनि कुमार सोनी ने दिव्यांश पाण्डेय को हराया जबकि तेजस्व सिंह और फार्रूख इमामुद्दीन के बीच मुकाबला ड्रा पर खत्म हुआ।