
उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्ड
बड़ा खुलासा: जाली प्रमाण पत्र लगाकर 60 युवक हुए यूपी पुलिस में भर्ती
जाली प्रमाण पत्र लगाकर 60 युवक पुलिस में भर्ती हो गए। इन पर छेड़खानी, दहेज हत्या, मारपीट, लूट और चोरी तक के मुकदमे दर्ज हैं। सत्यापन में इसका खुलासा होने पर इनमें से 14 सिपाहियों की सेवा समाप्ति के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी गई है। अभी ये सिपाही अलग-अलग जिलों में ट्रेनिंग ले रहे हैं। अन्य सिपाहियों की अभी जांच चल रही है।

इस बीच थानों से आई सत्यापन रिपोर्ट से पता चला कि 60 अभ्यर्थियों के खिलाफ संबंधित थानों में छेड़खानी, दहेज हत्या, मारपीट, लूट और चोरी तक के गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी ने झूठा शपथ पत्र दिया है जिसमें एक भी मुकदमा दर्ज न होने की बात लिखी गई है।
सत्यापन के बाद आजमगढ़ जिले के छह, बलिया के दो, देवरिया और कुशीनगर जिले के तीन-तीन सिपाहियों को नौकरी से हटाने के लिए भर्ती एवं प्रमोशन बोर्ड लखनऊ के साथ संबंधित जिले के अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गई है। शेष लोगों के विरुद्ध कार्रवाई का क्रम जारी है।
आजमगढ़ एसपी रविशंकर छवि ने कहा कि झूठा शपथ पत्र देकर 60 युवक पुलिस में भर्ती हुए हैं। जांच में झूठ पकड़ में आने पर कइयों की सेवा समाप्त करने की रिपोर्ट भेज दी गई। शेष अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।