अगर आप भी रिलाइंस जियो के कस्टमर हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। जियो के सभी कॉलिंग और इंटरनेट प्लान महंगे होने वाले हैं। साथ ही उनकी वैलिडिटी भी कम होने जा रही है।
बता दें कि, 309 रुपए वाले ऑफर में जहां 49 दिन की वैलिडिटी मिलती है उसे अब 28 दिनों तक किया जा सकता है।
399 रुपए के रिचार्ज को भी बढ़ाकर 459 किया गया है। इसमें नेट की दर भी 84 जीबी से घटाकर 70जीबी कर दी गई है।
पोस्टपेड यूजर्स के लिए 309 और 509 रुपए के प्लान ऑफर कर रहा था। 309 रुपए में 30GB तक डाटा ऑफर किया जा रहा है। 309 रुपए से लेकर 999 रुपए तक के बीच के पांच ऑफर दिए हैं। 999 में डाटा की लिमिट 90 जीबी से 60 जीबी कर दी गई है।
देहराखास स्थित रिचार्ज शॉपकीपर सुनील ने बताया कि, 409 रुपए के प्लान में आपको 20GB डाटा मिलेगा। इसकी कोई डेली लिमिट नहीं है। बताया कि कुछ प्लान शुरु हो गए हैं और कुछ आने वाले दिनों में शुरु होंगे।
509 रुपए के प्लान में 60 GB डाटा एक महीने के लिए और 799 रुपए के प्लान में 90 GB डाटा यूजर्स को दिया जा रहा है। इसमें यूजर रोजाना 3GB डाटा खर्च कर सकते हैं।
नए प्लान्स की जानकारी के लिए आप जियो की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jio.com/en-in/4g-plans पर विजिट कर सकते हैं।