राष्ट्रीयव्यापार

बड़ा मौका: डाक विभाग के लिए खींचें फोटो-लीखि‍ये लेटर, मिलेगा 1 लाख तक इनाम

तस्वीरें खींचने का शौक रखते हैं, तो अब आप इस शौक के बूते पैसे कमा सकते हैं. इसके साथ ही आप लेखन के जरिये भी कमा सकते हैं. इसमें आपको 1 लाख रुपये तक इनाम मिलेगा. वो भी डाक विभाग की तरफ से.

भारतीय डाक विभाग आपको सिर्फ फोटो खींचने के लिए नहीं, बल्क‍ि आपको पत्र लिखने व‍ डिजाइन बनाने के लिए भी इनाम दे रहा है. आगे पढ़ें पूरी डिटेल.

फोटोग्राफी: आप घूमने का शौक रखते हैं, तो अब आपके लिए सबसे बेस्ट मौका है. पोस्ट ऑफ‍िस विभाग ने ‘हॉलिडे डेस्टिनेशन इन इंडिया’ का आयोजन किया है. इस आयोजन में आपको बेस्ट तस्वीर खींचकर जमा करनी है.

अगर आप इसमें विजेता साबित होते हैं, तो आपको नगद इनाम मिलेगा. पहले पायदान पर आने वाले शख्स को 50 हजार, दूसरे को 25 हजार, तीसरे को 10 हजार और 5 लोगों को संतोषजनक पुरस्कार के तौर पर 5-5 हजार रुपये नगद दिए जाएंगे. इसमें हिस्सा लेने के लिए आपके पास 10 जुलाई तक का समय है.

डिजाइन बनाएं: भारतीय डाक विभाग ने एक और ऐसा ही आयोजन किया है. इसमें आपको मास्कोट डिजाइन करना है. मास्कोट कैसा होना चाहिए, इसके लिए न‍ियम व शर्तें तय हैं.

अगर आप इसमें विजेता उभरकर सामने आते हैं, तो आपको 1 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं, 5 संतोषजनक विजेताओं को 10 हजार रुपये प्रति विजेता इनाम दिया जाएगा. इसमें हिस्सा लेने की आख‍िरी तारीख 15 जुलाई है.

पत्र लिखना नहीं भूले हैं, तो लिख‍िये: अगर आप अच्छा पत्र लिखते हैं, तो आप पोस्ट विभाग के ही एक आयोजन में हिस्सा ले सकते हैं. पत्र लेखन को बढ़ावा देने की उद्देश्य से आपको ‘देश के नाम खत’ विषय के इर्द-गिर्द अपना पत्र लिखना होगा. इसमें सर्किल लेवल और राष्ट्रीय स्तर व अंतरराष्ट्रीय स्तर की तीन श्रेण‍ियों में इनाम दिया जाएगा.

सर्क‍िल लेवल पर नंबर वन आने पर आपको 25 हजार रुपये, दूसरे पायदान पर आए, तो 10 हजार और तीसरे पायदान पर आपको 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं, राष्ट्रीय स्तर पर विजेता साबित होने वाले शख्स को 50 हजार, दूसरे को 25 हजार और तीसरे को 10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. इसमें अपनी एंट्री जमा करने की आख‍िरी तारीख 28 स‍ितंबर 2018 है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इनाम राश‍ि यही है.

डाक विभाग की तरफ से आयोजित इन तीनों आयोजनों के लिए आपको Mygov.in पर अपनी एंट्री देनी होगी. इन सभी आयोजनों की ज्यादा जानकारी आप इस साइट पर जाकर क्रिएट‍िव कॉर्नर में हासिल कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button