भारतीय कप्तान विराट कोहली को आईसीसी वर्ल्ड कप के मद्देनजर फिट और तरोताजा रहने के लिए आईपीएल के एक या दो मैचों में बाहर बैठने में कोई गुरेज नहीं है. विराट कोहली से जब पूछा गया कि क्या वह थकान से बचने के लिए एक या दो मैच में बाहर बैठ सकते हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हां, यह बड़ी संभावना है. क्यों नहीं?’
विराट कोहली ने कहा, ‘यह खुद की जिम्मेदारी है. यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे जहां तक संभव हो संबंधित लोगों को किसी भी चोट की सूचना दें और योजना के अनुसार काम करें.’
विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाले शुरुआती मैच से पहले कहा, ‘हमने खिलाड़ियों को स्मार्ट बनने को कहा है कि वे एक विशेष दिन कैसा महसूस करते हैं, इसकी जानकारी फिजियो को दें. अगर वह नहीं खेलने के लिए कहते हैं, तो उसे फिजियो की बात का सम्मान करना चाहिए.’
यह पूछने पर कि क्या कार्यभार संबंधित मुद्दों से लीग पर असर पड़ेगा, तो विराट कोहली ने कहा कि यह सब खिलाड़ियों के संतुलन बनाने पर निर्भर करता है.
विराट कोहली ने कहा, ‘आखिर में मैं व्यक्तिगत रूप से शनिवार को शुरुआत करने के लिए प्रेरित हूं. मैं नहीं जानता कि आईपीएल के दौरान भारतीय खिलाड़ी कितने प्रतिस्पर्धी या कितने सहज होंगे. हर पेशेवर जानता है कि संतुलन कैसे बनाया जाए. अंत में आप एक फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हो और उन्होंने आप पर इस काम के लिए भरोसा जताया है.’
आईपीएल के इतिहास (2008-2019) में सबसे पहले 5,000 रनों के आंकड़े को छूने के मामले में विराट कोहली की टक्कर सुरेश रैना (CSK) से हैं, जिन्हें इस जादुई अंक तक पहुंचने के लिए महज 15 रनों की जरूरत है. मजे की बात है कि 23 मार्च को इसका फैसला हो सकता है, क्योंकि उद्धाटन मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आमने-सामने होंगे
उद्धाटन मुकाबले में विराट कोहली दमदार आगाज करना चाहेंगे. उनके लिए सीजन के पहले ही मैच में एक और उपलब्धि हासिल करने का मौका है. अगर विराट कोहली अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे, तो डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक सर्वाधिक 39 अर्धशतक जमाए हैं.