अन्तर्राष्ट्रीयफीचर्ड

बड़ीखबर : थाईलैंड बीच पर बुर्किनी में दिखीं लिंडसे लोहान

बैंकॉक| इस्लाम धर्म का अध्ययन कर रहीं अभिनेत्री लिंडसे लोहान यहां के एक समुद्र तट पर बुर्किनी में दिखाई दीं। बुर्किनी मुस्लिम महिलाओं द्वारा पहना जाने वाला स्विमिंग सूट है, जो पूरे शरीर को ढकता है।

अभी-अभी : संसद परिसर में अचानक बजा सुरक्षा अलार्म, मचा हड़कंपबड़ीखबर : थाईलैंड बीच पर बुर्किनी में दिखीं लिंडसे लोहान

लिंडसे लोहान इस सूट में कुछ इस तरह से दिखाई दी

वेबसाइट ‘डेलीमेल डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, लोहान पिछले सप्ताह यहां फुकेट में ‘पैडल-बोर्डिग’ के दौरान बुर्किनी पहने दिखाई दी थीं।

JIO यूजर्स को बड़ा झटका, खत्म हुआ TRAI-FREE OFFER, अंबानी ने निकाला नया तरीका

इस पोशाक में 30 वर्षीया अभिनेत्री सिर से पांव तक ढकी हुई थीं। उनका सिर काले हुड से ढका था, जिसने उनके कान भी ढक रखे थे।

उनके इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, लोहान दो सप्ताह से थाईलैंड में अवकाश पर हैं। इससे पहले वह अपने परिवार से मिलने दुबई गई थीं।

Related Articles

Back to top button