लखनऊ : अब से कुछ देर पहले दिल्ली में अमित शाह और केशव प्रसाद मौर्य के बीच मुलाकात हुई। दोनों नेताओं के बीच करीब अधी घंटे तक बातचीत हुई। मुलाकात के बाद बाहर निकले अमित शाह ने कहा करी सीएम को लेकर कोई मनमुटाव नहीं है। यूपी के सीएम का फैसला आजम शाम को हो जाएगा….केशव ने कहा कि सीएम वही बनेगा जो काम करेगा।
– अमित शाह ने बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को दिल्ली बुलाया है।
– आपको बता दें कि योगी आदित्यनाथ का नाम भी सीएम की रेस में है। समर्थक योगी आदित्यनाथ को यूपी का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं…माना जा रहा है कि योगी और अमित शाह के बीच जब मुलाकात होगी, तो इसी सिलसिले में बातचीत होगी।
न सिन्हा, न योगी, UP में सीएम बनने जा रहा अंबानी का करीबी…
– उधर केशव प्रसाद मौर्य के समर्थक मांग कर रहे हैं कि केशव को ही यूपी का सीएम बनाया जाए। आज सुबह-सुबह केशव के समर्थक लखनऊ स्थित बीजेपी दफ्तर पहुंच गए। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य के समर्थन में नारे लगाए। मांग की कि केशव को यूपी का सीएम बनाया जाए।