केरल की यूनिवर्सिटी और उससे संबद्ध कॉलेजों में ट्रांसजेंडर समुदाय के छात्रों को आरक्षण मिलेगा। राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी के सभी कोर्सेज और संबद्ध आर्ट्स और साइंस कॉलेजों में ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए दो अतिरिक्त सीटें आरक्षित करने के संबंध में आदेश जारी किया है।
उच्चतर शिक्षा विभाग की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि आरक्षित सीटों पर ट्रांसजेंडर का प्रवेश निर्धारित योग्यता को पूरा करने पर आधारित होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस कदम का मुख्य उद्देश्य उच्च शिक्षा के क्षेत्र में वंचित समुदाय के बेहतर अवसर देना और समाज में आगे लाना है।