फीचर्डराष्ट्रीय

बड़ी खबर:पीएम मोदी ने दी सबसे बड़ी सौगात,बजट से पहले,खुशी से झूम उठेंगे आप

images-77नई दिल्ली। नोटबंदी के चलते पूरे देश परेशान है। खासकर व्यापारी वर्ग को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच मोदी सरकार ने नोटबंदी से परेशान व्यापारियों को बजट से पहले बड़ी राहत दी है। नई योजना के मुताबिक अब अगर व्यापारी डिजिटल ट्रांसैक्शन करेंगे तो उनकी अनुमानित आय 8 प्रतिशत की बजाय 6 प्रतिशत मानी जाएगी। इसका खुलासा खुद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया। उनके मुताबिक, ‘नई योजना के बाबत कानून में बदलाव पहले ही कराया जा चुका है।’

नोटबंदी से परेशान लोगों को मिली बड़ी राहत

इस योजना के तहत अगर आपका सालाना टर्नओवर 2 करोड़ है तो 8 फीसदी के हिसाब से अनुमानित आय 16 लाख रुपए मानी जाएगी। सरकार की छूट के बाद 2 करोड़ के टर्नओवर पर आपकी आय 12 लाख ही मानी जाएगी। यानी सीधे 4 लाख का फायदा। बस, इसके लिए आपको डिजिटल ट्रांसैक्शन करने होंगे।

सरकार की इस छूट का फायदा छोटे व्यापारियों को होगा। नोटबंदी के फैसले से इन व्यापारियों को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।अब सरकार के इस फैसले से छोटे व्यापारियों के अच्छे दिन आने तय माने जा रहे हैं। साथ ही सरकार की कैश से कैशलेस योजना भी सार्थक साबित होगी।

सभी तरह की छूट समाप्त हो गई

500 और एक हजार रुपए के पुराने नोटों को जमा कराने की सीमा निर्धारित किए जाने और 5000 हजार रुपए से अधिक के पुराने नोट जमा कराए जाने पर बैंककर्मियों के पूछताछ करने के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा कि पुराने नोटों के उपयोग के लिए कुछ छूट दी गई थी और अब सभी तरह की छूट समाप्त हो गई है। 

 

Related Articles

Back to top button