फीचर्डराष्ट्रीय

बड़ी खबर: आम जनता पर आई नई मुसीबत, सरकार ने बढ़ाए नैचुरल गैस के दाम

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने आम जनता को एक बार फिर झटका दिया है। इस बार सरकार ने नैचुरल गैस के दामों में इजाफा किया है। इसका असर सीधा CNG और घर में पाइपलाइन के जरिए आपकी रसोई में पहुंचाई जा रही PNG के दामों में देखने को मिलेगा।

बड़ी खबर: आम जनता पर आई नई मुसीबत, सरकार ने बढ़ाए नैचुरल गैस के दामसरकार ने नैचुरल गैस के दाम 2.84 डॉलर प्रति एमबीटीयू से बढ़ाकर 2.89 डॉलर प्रति एमबीटीयू कर दिए हैं। अक्टूबर 2014 में तय किया गया था कि देश में उत्पादित नैचुरल गैस की कीमत हर 6 महीने पर रिवाइज की जाएगी और ऐसा करते वक्त अमेरिका/मेक्सिको, कनाडा और रूस जैसे गैस सरप्लस देशों में चल रहे रेट्स का इस्तेमाल किया जाता है।

जानें कैसे? लखनऊ बाल गृह की काजल को मिला पीएम मोदी से मिलने का मौका

सीएनजी और पीएनजी पर होगा असर : नैचरल गैस का सीधा संबंध सीएनजी और पीएनजी से जुड़ा हुआ है। एलपीजी से इसका ज्यादा संबंध नहीं है। ऐसे में नैचरल गैस के दाम बढ़ने से सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी वृद्धि हो सकती है। इसके साथ ही बिजली और उर्वरक जैसे उत्पादों की उत्पादन लागत भी बढ़ेगी। हालांकि प्राकृतिक गैस की कीमत में वृद्धि से ONGC और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे उत्पादकों को फायदा होगा।

 

Related Articles

Back to top button