बड़ी खबर: उन्नाव गैंगरेप में पिता की हत्या में विधायक के भाई समेत पांच के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
मामले में एक आरोपी शैलू को सीबीआई ने क्लीन चिट दे दी है। जबकि विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर के अलावा विनीत मिश्र उर्फ विनय मिश्र, बीरेंद्र सिंह उर्फ बउवा सिंह, रामशरण सिंह उर्फ सोनू सिंह व शशि प्रताप सिंह उर्फ सुमन सिंह को आरोपी बनाया गया है।
पीड़िता के पिता की हत्या मामले में उन्नाव के माखी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। जिस पर सीबीआई की रोशनुद्दौला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई। सीबीआई ने मामले में 12 अप्रैल को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी।
गैंगरेप के आरोप में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पहले ही जेल में हैं। उन पर गैंगरेप के आरोपों की पुष्टि हो चुकी है। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि कुलदीप सिंह ने 4 जून 2017 को उसका रेप किया था और उसकी महिला सहयोगी उस दौरान कमरे से बाहर मौजूद थी और पहरा दे रही थीं।
ये मामला यूपी सरकार के गले की हड्डी बन गया था जिसके बाद जांच के लिए केस सीबीआई को सुपुर्द कर दिया गया था।