अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़फीचर्ड
बड़ी खबर: एक बंदूकधारी ने लास वेगास में 20 को मारा, 100 से ज्यादा जख्मी, हमलावर ढेर

लास वेगस के एक कसीनो के बाहर एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया था। इस ओपनफायर में 20 की मौत हो गई वहीं 100 से ज्यादा जख्मी हैं। यह फायरिंग मंडाले बे रिसॉर्ट एंड कसीनो के पास हुई। बाद में पुलिस ने भी उस कथित हमलावर को मार गिराया है।

ओपन फायर के बाद कसीनो में भगदड़ मच गई थी। जिस वक्त फायरिंग हुई तब वहां सिंगर जेक ब्राउन का कार्यक्रम चल रहा था। जेक वहां हो रहे तीन दिन के म्यूजिक फेस्टिवल में हिस्सा ले रहे थे।
चश्मदीदों के मुताबिक, अचानक ऐसे लगा जैसे मशीन गन से गोलियां चलने लगीं और फिर सब चिल्लाते हुए भागने लगें। हमलावर की पहचान लास वेगास के ही शख्स के रूप में हुई है।