राष्ट्रीय
बड़ी खबर: चीनी बॉर्डर पर भारत बनाएगा 50 नई सीमा चौकियां
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/itbp_1488778888.jpeg)
चीन से रिश्तों में आई खटास के बाद भारत कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता इसलिए भारत-चीन बॉर्डर पर 50 नई सीमा चौकियां बनाई जाएंगी। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए आगे बताया कि अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में तेज रफ्तार से 25 सड़कें बनाई जा रही हैं जो चौकियों को बॉर्डर से जोड़ेंगी।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/10/itbp_1488778888.jpeg)
गृह मंत्रालय ने आईटीबीपी को संचार और निगरानी के लिए इस्तेमाल की जाने वाली G-SAT सेटलाइट की नोडल फोर्स बनाया है। इसके जरिए बीएसएफ (पाकिस्तान-बांग्लादेश बॉर्डर पर तैनात), एसएसबी (इंडो-नेपाल बॉर्डर पर तैनात) और आईटीबीपी जो चीन बॉर्डर पर तैनात है उनको संचार की अच्छी सुविधाएं मिलेंगी जो बॉर्डर पर रीयल टाइम मॉनेटरिंग में मदद करेगा।