अन्तर्राष्ट्रीय
बड़ी खबर: चीन ऑयल टैंकर और मालवाहक जहाज में भिड़ंत, 32 लोग लापता

चीन में एक ऑयल टैंकर के शनिवार शाम थोक मालवाहक जहाज से टकरा जाने से 32 क्रू मेंबर लापता हो गए। सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक पनामा रजिस्टर्ड ऑयल टैंकर के मालवाहक जहाज से टकराने के बाद उसमें आग लग गई।

रिपोर्टस के मुताबिक टैंकर पर 30 ईरानी और 2 बांग्लादेशी मौजूद थे। ये जहाज ईरान से दक्षिण कोरिया जा रहा था। मंत्रालय के अनुसार रेस्क्यू किया जा रहा है। चार शिप और तीन क्लीनिंग बोट मौके पर भेजे गए हैं। 21 चाइनीज नागरिकों को बीती रात रेस्क्यू कर लिया गया।
रिपब्लिक ऑफ कोरिया ने भी एक गार्ड शिप और एक हेलीकॉप्टर रेस्क्यू के लिए भेज दिया है।