
गौरी लंकेश और शांतनु भौमिक के बाद एक और पत्रकार की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। साथ में उनकी मां का शव भी बरामद हुआ है। वारदात पंजाब के मोहाली में अंजाम दी गई। वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां गुरुचरन कौर के शव उनके घर मोहाली फेज-3, बी-2 से मिले।

प्राथमिक जांच में उनकी एक गाड़ी गायब मिली है। केजे सिंह अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व समाचार संपादक थे। उनकी मां 92 वर्ष की थीं।