अन्तर्राष्ट्रीय
बड़ी खबर: प्लेबॉय मैगजीन के फाउंडर हेफनर का 91 साल की उम्र में निधन
प्लेबॉय मैगजीन के फाउंडर ह्यूग हेफनर का बुधवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया। प्लेबॉय एंटरप्राइजेस के मुताबिक हेफनर का निधन उनके घर प्लेबॉय मेंशन में हुआ। वो काफी समय से बीमार चल रहे थे.
हेफनर ने अगस्त में हुए प्लेबॉय के सालाना समारोह में भी हिस्सा नहीं लिया था। हेफनर का जन्म 9 अप्रैल 1926 को शिकागो में हुआ था। उनके पिता शिक्षक थे और उन्होंने अपने करियर की शुरूआत आर्मी में बतौर क्लर्क की थी।
हेफनर प्लेबॉय मैगजीन के फाउंडर थे और 91 साल के होने के बावजूद अपना काम बखूबी करते थे। प्लेबॉय मैगजीन की शुरूआत 1953 में हुई थी। ये मैगजीन अपने एडल्ट कंटेट की वजह से पुरूषों में काफी लोकप्रिय थी।
1953 में मैगजीन की शुरूआत करने के 7 साल बाद हेफनर ने प्लेबॉय क्लब की शुरूआत की थी। उन्होंने क्लब के शुरूआती दौर में इसकी सालाना मेंबरशिप फीस 25 डॉलर रखी थी। धीरे-धीरे इस क्लब की लोकप्रियता बढ़ती गई और पूरी दुनिया में इसका विस्तार हुआ।