टॉप न्यूज़राजनीतिलखनऊ
बड़ी खबर: बाल-बाल बच गए थे मुलायम, गाड़ी में लगी थी 9 गोलियां
दो दिन पहले कन्नौज में आयोजित चुनावी रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा था कि अखिलेश ने सत्ता के लालच में उन लोगों से भी हाथ मिला लिया जिन्होंने कभी उनके पिता पर जानलेवा हमला करवाया था।
मोदी के इस बयान के बाद से प्रदेश का राजनीतिक पारा एकदम चढ़ गया। इसके साथ ही 33 साल पुराना वो मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है जब सपा संस्थापक और तब लोकतांत्रिक मोर्चा के मुखिया रहे मुलायम सिंह यादव पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसमें उनकी जान बाल बाल बच पाई थी।
हमले में उनके वाहन के आगे चल रहा एक बाइक सवार मारा गया था और गाड़ी में उनके साथ बैठा एक सहयोगी गंभीर घायल हो गया था। मुलायम सिंह की गाड़ी को भी नौ गोलियां लगी थीं, लेकिन मुलायम पूरी तरह सुरक्षित रहे थे। आइए आपको बताते हैं क्या था वो पूरा मामला।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार घटना 4 मार्च 1984 की है। जब मुलायम सिंह अपनी एक सभा समाप्त कर मैनपुरी जिले के कुर्रा थाने के माहीखेड़ा गांव से होकर वापस इटावा लौट रहे थे।