उत्तर प्रदेश
बड़ी खबर: यूपी में आज से प्लास्टिक व थर्माकोल से बने कप, प्लेट व बर्तनों पर लगा प्रतिबंध
यूपी में 15 अगस्त से प्लास्टिक व थर्माकोल से बने थाली, कप, प्लेट, कटोरी व गिलास के प्रयोग प्रतिबंध लग गया है। ये फैसला आज स्वतंत्रता दिवस से लागू हो गया। आपको बता दें कि इसके पहले 15 जुलाई को प्रदेश में 50 माइक्रॉन से कम की पॉलीथीन के प्रयोग पर रोक लगाई गई थी। जिसको लेकर अध्यादेश भी जारी किया गया था।
दरअसल, प्रदेश में तीन चरणों में पूरी तरह प्लास्टिक बैन की योजना बनाई गई है। 15 जुलाई से सिर्फ 50 माइक्रॉन तक के पॉलिथीन व उससे बने कैरीबैग पर प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया था। दूसरे चरण में 15 अगस्त से प्लास्टिक व थर्माकोल से बनी थाली, कप, प्लेट, कटोरी, गिलास आदि के प्रयोग को बैन किया गया।
तीसरे चरण में 2 अक्तूबर से प्रदेश में ऐसे सभी तरह के प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया है जो डिस्पोजेबल नहीं हैं। इस फैसले के बाद पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाने वाला यूपी देश का 19वां राज्य हो गया है।
प्रतिबंध के बाद पॉलीथीन का प्रयोग करने पर कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। इस संबंध में पेश किए गए अध्यादेश को भी मंजूरी दी जा चुकी है।