बड़ी खबर: वॉट्सऐप ला रहा है अब तक का सबसे बड़ा फीचर, जो बड़ों-बड़ों को तबाह कर देगा
सुबह-शाम वॉट्सऐप पर लगे रहते हो. जब नोटबंदी हुई तो दिमाग में जरूर आया होगा कि कितना अच्छा होता, अगर चैट करने के अलावा वॉट्सएप से ही सब्जी भी खरीद लेते. सबके पास पेटीएम या मोबीक्विक या ऐसे ही कोई और सर्विस होती नहीं. लेकिन वॉट्सऐप तो हमारा सब्जीवाला भी इस्तेमाल करता है. लो खुशखबरी सुनो इसी बात पर. वॉट्सऐप 6 महीने के अंदर ऑनलाइन पेमेंट सर्विस लॉन्च कर सकता है.
भारत में चल रही डिजिटल ड्राइव को ध्यान में रखते हुए फेसबुक ने वॉट्सऐप पर भी पेमेंट सर्विस लॉन्च करने का फैसला लिया है. फेसबुक के अपने मैसेंजर पर भी अभी पेमेंट सर्विस चल रही है. पियर टू पियर पेमेंट सर्विस. जिसे पी टू पी पेमेंट भी कहते हैं. जिससे एक यूजर दूसरे यूजर को पैसा ट्रांसफर कर सकता है.
लेकिन देश में फेसबुक से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप पर हैं. भारत में 20 करोड़ लोग वॉट्सऐप पर एक्टिव हैं. इसलिए फेसबुक ने वॉट्सऐप पर भी पेमेंट सर्विस लॉन्च करने का मन बना लिया है. इस सिलसिले में कंपनी भारत सरकार से भी बात कर रही है. फेसबुक के अधिकारियों ने सूचना और प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात की है.
भारत में फिलहाल पेटीएम, मोबीक्विक जैसी कई पेमेंट सर्विस कंपनियां काम कर रही हैं.
वॉट्सऐप ने भारत में ‘डिजिटल ट्रांजैक्शन लीड’ की पोस्ट के लिए एप्लीकेशन्स मांगे हैं. इसकी वेबसाइट पर लिखा है, वो भारत की सरकार के डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव को सपोर्ट करना चाहते हैं.
वॉट्सऐप की नई जॉब के लिए किसी ऐसे इंसान को ढूंढा जा रहा है, जो इस पेमेंट सर्विस को अच्छे से समझता हो और दूसरों को समझा भी सकता हो. वॉट्सऐप की ये सर्विस भारत सरकार के फ्लैगशिप प्रोजेक्ट यूपीआई के तहत काम करेगी. यूपीआई मतलब यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस. इस सर्विस को पिछले साल लॉन्च किया गया था. यूपीआई से बैंक अकाउंट्स और तमाम मोबाइल मनी सर्विस के बीच में ट्रांजैक्शन किया जा सकता है.
यूपीआई को बनाने वालों में से एक शरद शर्मा के मुताबिक, ये प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप को सिंपल इंटरफेस देने में मदद करेगा. न कि एक अलग से पेमेंट सर्विस बनाने में. क्योंकि वॉट्सऐप एक चैटिंग ऐप है. जिसमें पेमेंट वॉलेट की सुविधा ऐड ऑन हो जाएगी.
भारत में डिजिटल पेमेंट को लेकर बड़ा बूम आया है. वॉट्सऐप के लिए इससे बड़ा कोई और मौका नहीं हो सकता है.