54वें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड के विजेता घोषित हो चुके हैं. इस बार ‘मिस इंडिया वर्ल्ड’ बनी हैं हरियाणा की रहने वाली मानुषी छिल्लर. इस ब्यूटी पेजेंट में पहली रनर अप रहीं जम्मू-कश्मीर की सना दुआ और दूसरी रनर अप बनी बिहार की प्रियंका कुमारी.
फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पेजेंट का फाइनल मुंबई के यश राज स्टूडियोज में शनिवार रात हुआ.
विजेता रहीं मानुषी के माता-पिता डॉक्टर हैं. मानुषी दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल में पढ़ीं. आगे की पढ़ाई उन्होंने भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज सोनीपत से की. इस पेजेंट में ‘मिस एक्टिव’ का खिताब जीता विनाली भटनागर ने और ‘बॉडी ब्यूटीफुल’ रहीं वामिका निधि.
ये भी पढ़ें: अगर आप भी खरीदना चाहते हैं अपने सपनों का घर तो ज़रूर पढ़ें ये खबर
फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड की प्रतियोगिता में इस साल देश के 30 प्रदेशों जैसे त्रिपुरा, उत्तराखंड झारखंड वगैरह से 30 फाइनलिस्ट चुनीं गई थीं. यह पहली बार हुआ है कि इन फाइनलिस्ट्स ने मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किये हुए भारतीय परिधान पहने.
इन सभी प्रतियोगियों को नेहा धूपिया, वालुशा डिसूजा, दीपानिता शर्मा और पार्वती ओमनकुट्टन ने ग्रूम किया.
यह फिनाले कलर्स चैनल पर 9 जुलाई को दोपहर 1 बजे प्रसारित किया जाएगा.