राष्ट्रीय

बड़ी खबर: 18 जनवरी को आरबीआई का घेराव करेगी कांग्रेस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था। जिसके बाद से अभी तक लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब आरबीआई के कर्मचारियों ने भी विरोध जताया है। उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि हमें अब शर्म आती है।

rbi

वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) ने भारतीय रिजर्व बैंक को 18 घेरने का ऐलान किया है।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) ने शनिवार को निर्णय किया कि नोटबंदी के समय आरबीआई की तरफ से अपने संवैधानिक कर्तव्य को निभाने में ‘असफल रहने’ के खिलाफ वह बुधवार को कार्यालय का घेराव करेगी।

संसद मार्ग स्थित आरबीआई कार्यालय का घेराव ‘जनवेदना’ अभियान के दूसरे चरण में दिल्ली कांग्रेस का पहला विरोध प्रदर्शन होगा।कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘डीपीसीसी अपने अध्यक्ष अजय माकन के नेतृत्व में 18 जनवरी को संसद मार्ग स्थित भारतीय रिजर्व बैंक का घेराव करेगी क्योंकि आरबीआई नोटबंदी के समय अपने संवैधानिक कर्तव्य को निभाने में असफल रही। उसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई और वे अभी भी परेशान हो रहे हैं।’’

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के रघुवीर कादियां ने कहा कि जनवेदना अभियान में दूसरा चरण 20 फरवरी तक पूरे देश में चलेगा।

Related Articles

Back to top button