टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

बड़ी खबर: 18 जुलाई से शुरू होगा संसद का मानसून सत्र, हंगामे के आसार

संसद का मानसून सत्र इस बार 18 जुलाई से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगा। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को यहां हुई संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में यह सिफारिश की।

इस बैठक गृहमंत्री राजनाथ सिंह के अलावा कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामविलास पासवान और प्रकाश जावड़ेकर मौजूद रहे। राष्ट्रपति अब आधिकारिक तौर पर सत्र बुलाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने यहां पत्रकारों से बताया कि सत्र में लगभग 18 कामकाजी दिन होंगे। बता दें कि इस सत्र में विपक्ष केंद्र की सरकार को जम्मू-कश्मीर में एकाएक राज्यपाल शासन लागू होने के मसले पर घेर सकती है।

माना जा रहा है कि केंद्र सरकार संसद के इस मानसून सत्र में तीन तलाक बिल, ट्रांसजेंडर बिल और ओबीसी के लिए राष्ट्रीय आयोग को संवैधानिक दर्जा का बिल ला सकती है।

Related Articles

Back to top button