व्यापार
बड़ी खुशखबरी: कुछ वस्तुओं पर दरें घटा सकता है जीएसटी परिषद
वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद 21 जुलाई को होने वाली अपनी अगली बैठक में उन वस्तुओं पर जीएसटी दरों को घटाने पर विचार कर सकता है, जिनसे राजस्व पर बहुत ज्यादा असर नहीं पडे़गा। जिन वस्तुओं पर दरें घटाने पर विचार किया जा सकता है, उनमें सैनिटरी नैपकिन, हस्तशिल्प तथा हथकरघा वस्तुएं शामिल हो सकती हैं, इसके अलावा कुछ सेवाओं पर भी दरें घटाई जा सकती हैं।
इन पर घट सकती है कर की दर
उल्लेखनीय है कि कई औद्योगिक संगठन तथा हितधारक सामान्य स्वास्थ्य देखभाल तथा असंगठित क्षेत्र में रोजगारों का सृजन करने से संबंधित वस्तुओं पर जीएसटी दर घटाने की मांग कर रहे हैं।
एक अधिकारी ने कहा कि हितधारकों की मांग के मद्देनजर, बैठक के दौरान परिषद विभिन्न वस्तुओं पर कर की दरों में बदलाव का मुद्दा उठाएगा।
यह मूलत: उन वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करेगा, जो सामान्य खपत के होते हैं और उनका राजस्व पर कम असर पड़ता हो। अधिकांश हथकरघा एवं हस्तशिल्प उत्पादों के साथ सैनिटरी नैपकिन पर वर्तमान में 12 फीसदी का कर लगता है, जबकि इन्हें कर से मुक्त रखने की मांग की गई है।