ब्रेकिंगव्यापार

बड़ी खुशखबरी: मुकेश अंबानी अब देश को देंगे ये खास तौफा, इस अमेरिकी कंपनी का करेंगे अधिग्रहण

मुकेश अंबानी जियो के बाद अब एक और क्रांति करने जा रहे हैं। उनकी कंपनी देश को जल्द ही 5G सर्विस देने की तैयारी कर रही है। रिलायंस इंडस्ट्री ने अमेरिकी कंपनी रेडीसेस की पूरी हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर ली है। रिलायंस कंपनी ने इसकी सूचना शेयर बाजार को दी है। उल्लेखनीय है कि ओपन टेलीकॉम प्लेटफार्म सोल्युशन में रेडिसेस एक ग्लोबल लीडर है।

कंपनी के मुताबिक रेडिसेस की पूरी हिस्सेदारी 1.72 डॉलर प्रति शेयर की दर से खरीदी जाएगी। यह खरीद नकद बाजार से होगी। रिलायंस जियो के निदेशक और मुकेश अंबानी के बड़े सुपुत्र आकाश अंबानी ने सौदे पर कहा कि इस अधिग्रहण से रिलायंस जियो को 5G सर्विस में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

रिलायंस इंडस्ट्री की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस डील के लिए अब नियामक मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है और 2018 की चौथी तिमाही तक इसके पूरा होने की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button