करिअर
बड़ी खुशखबरी: 10वीं पास के लिए निकली 55 हजार पदों पर बंपर वैकेंसी…सैलरी हजारों में

10वीं पास कर चुके लड़के-लड़कियों के लिए नौकरियों का पिटारा खुला गया है। 55 हजार पदों पर बंपर वैकेंसी निकली है, सैलरी हजारों में होगी.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जीडी कांस्टेबल के 54,953 पदों की रिक्तियों के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जो लड़के-लड़कियां इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे वेबसाइट http://www.ssc-cr.org/ पर जाकर लॉगइन कर सकते हैं।
एसएससी सिपाही भर्ती परीक्षा के तहत चयनित अभ्यर्थियों को केंद्रीय सुरक्षा बलों जैसे सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, आईटीबीपी, सशस्त्र सीमा बल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल्स में नियुक्ति दी जाएगी।
भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख पहले 17 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया गया है। कमिश्नर-कम-डायरेक्टर रोजगार सृजन राहुल तिवारी ने कहा कि कुछ दिनों से आवेदन करने वालों को दिक्कतें आ रही थी। वेबसाइट धीरे चलने के कारण कई लोग आवेदन नहीं कर पाए, जिसे देखते हुए आखिरी तिथि 17 से बढ़ा कर तीस सितंबर कर दी गई है।
इस भर्ती के लिए महिला व पुरुष दोनों ही आवेदन कर सकते है। आवेदन करने वाले की आयु 1-8-2018 को 18 से 23 वर्ष तक होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी को नियमों को अनुसार छूट दी जाएगी। आवेदनकर्ता को दसवीं पास होना चाहिए व वह शारीरिक योग्यता का मापदंड पूरा करते हों।