बड़ी ख़बर: 23000 संदिग्ध आतंकियों की पुलिस ने की पहचान
ब्रिटेन के खुफिया विभाग ने देश में रह रहे 23,000 जिहादी चरमपंथियों की पहचान की है, जो संभावित आतंकवादी हमलों को अंजाम दे सकते हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मैनचेस्टर एरेना में 22 मई को हुए आत्मघाती हमले को रोकने के लिए मिले कई अवसरों का लाभ उठाने से चूक जाने पर आलोचना होने के बाद व्हाइटहॉल के सूत्रों ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सामना की जाने वाली चुनौतियों का खुलासा किया है। आपको बता दें कि अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रांडे के संगीत कार्यक्रम के दौरान हुए आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत हो गई थी और 59 अन्य घायल हुए थे।
रिपोर्ट में कहा गया कि 23,000 जिहादियों में से करीब 3,000 जिहादी देश को खतरा पहुंचा सकते हैं। इन 3,000 जिहादियों के संबंध में जांच की जा रही है। पुलिस और खुफिया सेवाओं द्वारा संचालित 500 अभियानों के द्वारा सक्रिय रूप से इनकी निगरानी की जा रही है। बाकी जिहादियों की बीते मौकों पर जांच हो चुकी है और इनसे खतरे को कम बताया गया है। रिपोर्ट में बताया गया कि ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हमला करने वाला आत्मघाती हमलावर सलमान आबिदी और दो महीने पहले वेस्टमिंस्टर पर हमला करने वाले खालिद मसूद की पहले निगरानी की जाती थी, लेकिन बाद में उनकी निगरानी करना बंद कर दिया गया।