बढ़त के साथ खुला बाजार
![बढ़त के साथ खुला बाजार](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/01/बढ़त-के-साथ-खुला-बाजार.jpg)
कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सुबह सेंसेक्स की शुरुआत तेजी से हुई. वहीं निफ़्टी में तेज़ी का रुख देखा गया. हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.
उल्लेखनीय है कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. अच्छी शुरुआत के बाद बाजार सपाट हो गया है. ऑटो और आईटी शेयरों में कमजोरी से सेंसेक्स औऱ निफ्टी दोनों में मामूली तेजी दिख रही है.सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन रुपए की शुरुआत हल्की कमजोरी के साथ हुई. डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे गिरकर 63.59 के स्तर पर खुला. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया ऊपरी स्तर से फिसल कर डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे घटकर 63.53 के स्तर पर बंद हुआ.
गुरुवार को सुबह 10:37 बजे सेंसेक्स 26अंकों की तेजी के साथ 33820 पर कारोबार कर रहा है . वहीं निफ़्टी भी06अंकों की तेजी के साथ 10449 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई26अंकों की तेजी के साथ 33820 पर कारोबार कर रहा है, वहीं एनएसई 06अंकों की तेजी के साथ 10449पर कारोबार कर रहा है.