मनोरंजन
बिग बॉस के बाद अब ’10 का दम’ होस्ट करेंगे सलमान खान
![बिग बॉस के बाद अब '10 का दम' होस्ट करेंगे सलमान खान](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/salman_1_2009679_835x547-m.jpg)
बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खानटीवी के सबसे पॉप्युलर होस्ट में से एक हैं। अब बिग बॉस के बाद वह एक बार फिर छोटे पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं। लोग जल्द ही उन्हें गेम शो ’10 का दम’ के तीसरे सीजन में देखेंगे। बता दें, शो के पिछले दो सीजन को भी सलमान ने ही होस्ट किया था। पहले ऐसी खबरें आई थीं कि यह शो जून 2018 में आएगा लेकिन ताजा जानकारी के मुताबिक, शो के मेकर्स जून से पहले ही इसे लॉन्च करना चाहते हैं। कहा यह भी जा रहा है कि शो के लिए एक ऐप भी लॉन्च किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 9 फरवरी को सलमान शो का प्रोमो शूट करेंगे। पहला प्रोमो शूट करने के साथ ही वह ऑडिशन का भी ऐलान करेंगे। बता दें, ’10 का दम’ इंटरनैशनल रिऐलिटी गेम शो ‘पॉवर ऑफ 10’ का हिंदी वर्जन है। गेम में कंटेस्टेंट 10 करोड़ रुपये तक की राशि जीत सकते हैं।
फिल्मों की बात करें तो सलमान फिलहाल ‘रेस 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं, 2019 में उनकी ईद के मौके पर ‘भारत’ तो क्रिसमस के मौके पर ‘किक 2’ रिलीज होगी।