उत्तर प्रदेश
भक्तों की हर पीड़ा को दूर करते हैं भगवान -आचार्य प्रभाकर तिवारी
लखनऊ : जिस समय राजा बलि ने देवताओं को परास्त करके स्वर्ग पर विजय प्राप्त कर ली तो देवता भगवान नारायण के पास गये तब भगवान ने देवता व मृत्युलोक के कल्याणार्थ देवताओं को समुद्र मंथन करने का निर्देश दिया, जिसमें चौदह रत्न निकले। भक्त को पीड़ित देखकर देवताओं ने भगवान शंकर की आराधना किया तब भगवान शंकर ने अपने दासों पर कृपा बरसाते हुये कालकोट विष का पान कर लिया। विश्वनाथ मन्दिर के 26वें स्थापना दिवस के मौके पर श्रीरामलीला पार्क सेक्टर-’ए’ सीतापुर रोड़ योजना कालोनी में स्थित मन्दिर परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन बुधवार को संसार के कल्याणार्थ भगवान का भक्तों पर अनुग्रह का वर्णन करते हुये कथाव्यास आचार्य प्रभाकर तिवारी ने कहा कि जिस समय वामन भगवान बलि की यज्ञशाला में पहुंचे तो बलि की बहन रत्नमाला ने भगवान को देखकर सोचा कि ऐसा पुत्र मुझे भी प्राप्त हो जाये।
भगवान ने रत्नमाला की मनः स्थिति को समझकर आशीर्वाद दे दिया। फिर जिस समय वामन भगवान ने विकराल रूप धारण किया तो उसी रत्नमाला ने भगवान को विष पिलाने की बात सोंची तो भगवान ने उसे भी स्वीकार कर लिया। वही रत्नमाला द्वापर में पूतना नाम से विख्यात हुई। ‘‘देखकर रामजी को जनकनंदनी बाग में यों खड़ी की खड़ी रह गई, राम ने देखा सिय और सिय ने राम को, चारों अंखियां लड़ी का लड़ी रह गई……….’’ आचार्य प्रभाकर तिवारी ने कहा कि जिस समय पुष्प वाटिका में भगवान राम पहुंचे तो और सीताजी देवी पूजन के लिये पहुंची तो दोनों एक दूसरे को देखकर स्तब्ध रह गये।