अद्धयात्म

भगवान गणेश के यह 12 नाम कई प्रकार की समस्याओं का समाधान

हिन्दू मान्यता के अनुसार जब किसी भी काम का शुभारम्भ किया जाता है तो सबसे पहले भगवान गणेश को ही पूजा जाता है या फिर जब भी किसी देवी-देवता कि आरती कि जाती है तो सबसे पहले गणेश जी कि ही वन्दना कि जाती है। आज हम भगवान गणेश से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आपका घर खुशियों व धन-सम्पदा से भर उठेगा। और इसके लिए आपके कुछ करने कि भी आवश्यकता नहीं है बस जरूरी है कि आप भगवान गणेश के यह 12 नाम जपे जो आपके घर को खुशियों से भर देगें। भगवान गणेश के यह 12 नाम कई प्रकार की समस्याओं का समाधान

भगवान गणेश के 12 नाम लेने से सभी प्रकार की मनोकामना पूरी होती है। यह १२ नाम सुनकर श्री गणेश विशेष प्रसन्न होते है। वास्तव में जीवन की रक्षा कवच है श्री गणेश के १२ पवित्र नाम। इन्हें श्री गणेश के सामने धूप व दीपक लगाकर बोलों –

1 वक्रतुंड
2  एकदंत
3  कृष्णा पिंगाक्ष
4  गज वक्त्र
5  लंबोदर
6  विकट
7  विघ्न राजेन्द्र
8  घुरमवर्ण
9 भालचंद्र
10  विनायक
11  गणपति
12  गजानन

Related Articles

Back to top button