
जौनपुर (एजेंसी)। भगवान बुद्धा नामक सीरियल को भ्रामक रूप से दिखाए जाने के विरोध में भारतीय बौद्ध महासभा उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। इसके पहले महासभा के अलावा डा. अम्बेडकर मिशन अशोक मिशन तथागत जागृत सेवा समिति समता सेवादल सहित अन्य बौद्ध संगठनों की बैठक पूर्व मंत्री पारसनाथ मौर्य की अध्यक्षता में नगर के खरका कालोनी स्थित बुद्ध विहार में हुई। इसके बाद यहां से निकले प्रतिनिधिमण्डल ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बीके मोदी द्वारा एक टीवी चैनल पर बीते 8 सितम्बर से प्रसारित होने वाले भगवान बुद्धा नामक सीरियल में भगवान बुद्ध के प्रति तथ्यों को छिपाकर भ्रामक एवं कल्पनायुक्त सच्चाई को दरकिनार किया जा रहा है तथा मनमाने ढंग से तोड़-मरोड़ करके ब्रा२ाणीकरण करके दिखाया जा रहा है जो समाज के लिये गलत संदेश है।