भज्जी ने क्लार्क को दी सलाह बोले – रिटायरमेंट छोड़कर फिर से खेलो
क्लार्क ने ट्वीट किया, ‘तीसरा वनडे- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया। कंगारूओं ने करीब 40 रन कम बनाए।’ क्लार्क ने इस ट्वीट के साथ एक विडियो भी अपलोड किया, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की इनिंग खत्म होने के बाद उसकी पारी की समीक्षा की। क्लार्क ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी 293 रन पर खत्म की, जो इस जरूरी जीतने वाले मैच में एक फाइटिंग टोटल है। हालांकि कंगारू टीम ने इस मैच में करीब 40 रन कम बनाए हैं। एक वक्त जिस स्थिति में वह थी, उसे वहां तक पहुंचना चाहिए था, लेकिन यह निराशाजनक है कि कंगारू टीम ऐसा नहीं कर पाई।’
अभी-अभी: उड़ी में हमला करने आए चारों आतंकी ढेर मिले पाकिस्तानी होने के सबूत
इस विडियो में क्लार्क ने एरॉन फिंच की तारीफ की। फिंच ने इस मैच में शानदाप वापसी करते हुए शतक जड़ा था। फिंच के अलावा क्लार्क ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की पारियों की भी तारीफ की। लेकिन इसके जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया का मिडल ऑर्डर एक बार फिर फ्लॉप हो गया क्लार्क ने उस पर चिंता जताई।
भज्जी ने इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘दोस्त मुझे लगता है, तुम्हें अपनी रिटायरमेंट छोड़कर फिर से खेलना शुरू करना चाहिए। दुनिया को बेहतरीन बल्लेबाज देने का कंगारू टीम का दौर अब खत्म हो चुका है। कोई क्वॉलिटी नहीं।’
भज्जी के इस ट्वीट पर क्लार्क ने सोमवार को रीट्वीट किया। क्लार्क ने लिखा, ‘मैंने तुम्हारे इस ट्वीट को बिल्कुल अभी देखा, दोस्त। मेरी बूढ़ी टांगों को अब एयर कंडीशनर कॉमेंट्री बॉक्स में बैठने की आदत हो गई है। कंगारुओं को खुद से ही कुछ काम करना होगा।’ बता दें कि वर्ल्ड कप 2015 इस पूर्व कंगारू कप्तान माइकल क्लार्क ने पीठ दर्द की समस्या के चलते क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। क्लार्क लंबे समय से पीठ दर्द की समस्या से जूझ रहे थे और अंत में उन्हें क्रिकेट से संन्यास लेना ही पड़ा।