राज्य
भज्जी हुए परेशान, ट्वीट कर निकाली भड़ास


उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ऐेसे पंजाबी गाने को बंद किया जाना चाहिए जो हिंसा को बढ़ावा देते हैं और जिन सिंगर्स को हथियारों वाले गाने का ज्यादा शौक है तो वो फौज क्यों नहीं ज्वाइन करते हैं।
उन्होंने कहा कि ट्वीट कर सरकार से इस ओर गौर करने की गुजारिश भी की। दरअसल, पिछले महीने बटाला में एक शादी समारोह के दौरान अनजाने में चली गोली से एक सरकारी महिला अध्यापिका की मौत हो गई थी। उन्होंने तस्वीर ट्वीट कर पूछा कि इस नन्हीं लड़की की मां की हत्या का जिम्मेदार कौन है?