भरतपुर चुनाव: जनमत ने भाजपा-कांग्रेस दोनों को नकारा, 63% सीटों पर निर्दलीयों का कब्जा
भरतपुर. राजस्थान भरतपुर जिले की आठ नगर पालिका क्षेत्रों में हुए चुनावों का नतीजा आ चुका है. निर्दलीयों ने बाजी मारते हुए 190 में से 120 सीटों पर कब्जा जमाया है.
सोमवार सुबह लगभग सवा दो घंटों तक चले उतार-चढ़ाव भरे परिणामों के बाद निर्दलीयों ने ताल ठोकते हुए सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस को आइना दिखा दिया है. भरतपुर में आठ नगर पालिका क्षेत्रों में नगर पालिका चुनावों की का परिणाम आ चुका है. भरतपुर में आठ नगर पालिका क्षेत्रों में कुल 190 वार्ड है जिनमें से दो वार्डो में निर्विरोध पार्षद पहले ही चुन लिए गए है जबकि 188 वार्डो में मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई थी.
निर्दलीय उम्मीदवारों ने कुल 190 सीटों में से 120 पर कब्जा जमा लिया है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने 58 सीटों पर विजय हासिल की है. इसके उलट उम्मीदों की बाट जोहकर बैठी कांग्रेस मात्र 11 सीटों पर सिमट कर रह गई. निर्दलीय उम्मीदवार इन चुनावों में किंग मेकर बनकर उभरे हैं.
सुरक्षा रही चाक-चौबंदः
भरतपुर की गिनती वैसे भी अतिसंवेदनशील जिलों में होती है ऐसे में प्रशासन द्वारा पूरी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना करवाई जा रही है. एक ओर पुलिसकर्मियों ने कड़े सुरक्षा बंदोबस्त कर रखे है तो वही आरएसी की बटालियन भी हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है.
इस बार हुआ था रिकार्डतोड़ मतदान:
भरतपुर में इस बार लोगों में चुनावों को लेकर खासा उत्साह नजर आया. पूर्व के चुनावों से उलट इस बार मतदान का परिणाम काफी बेहतर रहा. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसान इस बार 84 फीसदी वोटिंग हुई जो एक रिकॉर्ड है.
भुसावर में वार्ड 2 ने अटकाया परिणामः
भुसावर पालिका क्षेत्र के वार्ड 2 में ईवीएम मशीन खराब होने के कारण काफी देर तक परिणाम अटका रहा. काफी देर की मशक्कत के बाद इंजीनियर के आने के बाद मशीन को ठीक किया गया तब कहीं जाकर परिणाम जारी हो सका.